:5::::: चलंत लोक अदालत सह विधिक जागरूकता वैन रवाना

फोटो फाइल:3एसआइएम:4-वैन को हरि झंडी दिखा कर विदा करते पीडीजेसिमडेगा. स्थानीय व्यवहार न्यायालय परिसर से जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा संचालित चलंत लोक अदालत सह विधिक जागरूकता वैन को बुधवार को रवाना किया गया. प्रधान जिला जल केके झा ने वैन को हरि झंडी दिखा कर रवाना किया. उक्त वैन दिसंबर भर पूरे जिले का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2014 7:02 PM

फोटो फाइल:3एसआइएम:4-वैन को हरि झंडी दिखा कर विदा करते पीडीजेसिमडेगा. स्थानीय व्यवहार न्यायालय परिसर से जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा संचालित चलंत लोक अदालत सह विधिक जागरूकता वैन को बुधवार को रवाना किया गया. प्रधान जिला जल केके झा ने वैन को हरि झंडी दिखा कर रवाना किया. उक्त वैन दिसंबर भर पूरे जिले का भ्रमण करेगा. इस दौरान चलंत लोक अदालत वैन के माध्यम से लोगों अपने मामलों का निबटारा आपसी समझौते के आधार पर करा सकते हैं. वैन में उपस्थित न्यायालय कर्मी मामले का निबटारा करेंगे. उक्त वैन सभी प्रखंड सहित विभिन्न पंचायतों को भी दौरा करेगा. लोगों से कहा गया है कि चलंत लोक अदालत वैन के माध्यम से अधिक से अधिक अपने मामलों को निबटारा करायें. वैन के माध्यम से लोगों के बीच जागरूकता अभियान भी चलाया जायेगा. लोगों को कानून की जानकारी मुफ्त में दी जायेगी. इस मौके पर सीजेएम सत्यपाल, एसडीजेएम अरुण कुमार दूबे, विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अशोक कुमार सिंह, रजिस्ट्रार विक्रम आनंद आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version