झामुमो प्रत्याशी लुइस ने चादरपोशी की
फोटो: 3 एसआईएम: 14- मजार पर माथा टेक कर निकलते लुइस कुजूर व अन्य.कोलेबिरा. द्वितीय चरण के प्रखंड में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो जाने के बाद झारखंड मुक्ति मोरचा प्रत्याशी लुइस कूजूर ने कोलेबिरा थाना परिसर स्थित अंजानशाह पीर बाबा के मजार पर चादरपोशी की. इस दौरान उन्होंने प्रखंड के अमन चैन के लिए दुआ […]
फोटो: 3 एसआईएम: 14- मजार पर माथा टेक कर निकलते लुइस कुजूर व अन्य.कोलेबिरा. द्वितीय चरण के प्रखंड में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो जाने के बाद झारखंड मुक्ति मोरचा प्रत्याशी लुइस कूजूर ने कोलेबिरा थाना परिसर स्थित अंजानशाह पीर बाबा के मजार पर चादरपोशी की. इस दौरान उन्होंने प्रखंड के अमन चैन के लिए दुआ मांगी. शांतिपूर्ण मतदान होने पर बाबा का आभार जताया. मौके पर रणधीर कुमार, माड़वारी नायक, नामजन जोजो, मिन्हाज अहमद, गौरी प्रसाद सिंह, फबियन कुल्लु के अलावे अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.