जुआ खेलते चार लोग गिरफ्तार

28500 रुपये बरामद, चार मोटरसाइकिल जब्तफोटो फाइल:4एसआइएम:5-प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी देते प्रशिक्षु डीएसपी.सिमडेगा. शहरी क्षेत्र के खिजरी टांड़ के निकट से पुलिस ने जुआ खेलते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने जुआ के अड्डे से 28, 500 रुपये बरामद करते हुए जुआरियों के चार मोटरसाइकिल भी जब्त कर लिये. गिरफ्तार लोगों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2014 8:02 PM

28500 रुपये बरामद, चार मोटरसाइकिल जब्तफोटो फाइल:4एसआइएम:5-प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी देते प्रशिक्षु डीएसपी.सिमडेगा. शहरी क्षेत्र के खिजरी टांड़ के निकट से पुलिस ने जुआ खेलते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने जुआ के अड्डे से 28, 500 रुपये बरामद करते हुए जुआरियों के चार मोटरसाइकिल भी जब्त कर लिये. गिरफ्तार लोगों में शाहिद अख्तर, दुखु नायक, गोपी प्रसाद व मो तनवीर शामिल हैं. इस संबंध में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर प्रशिक्षु डीएसपी चंदन कुमार वत्स ने बताया कि सूचना मिली थी कि उक्त स्थल पर जुआरियों का अड्डा है और प्रतिदिन लाखों रुपये का जुआ खेला जाता है. सूचना पर उक्त स्थल पर छापामारी की गयी. जिसमें चार लोगों को गिरफ्तार किया गया. साथ ही मोटरसाइकिल व नगदी बरामद किये गये. उन्होंने कहा कि उक्त लोग रात्रि में मोमबत्ती जला कर जुआ खेल रहे थे. जुआ स्थल से मोमबत्ती व ताश के पत्ते भी बरामद किये गये हैं. डीएसपी श्री वत्स ने कहा कि शहरी क्षेत्र में कई स्थानों पर जुआ खेले जाने की सूचना मिली है. उक्त सभी स्थलों पर छापामारी कर जुआरियों को गिरफ्तार किया जायेगा तथा जुआ को पूरी तरह बंद कराया जायेगा. इस अवसर पर पुलिस इंस्पेक्टर सरोज कुमार श्रीवास्तव, थाना प्रभारी अरुण कुमार महथा आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version