टॉपर्स आठ को होंगे पुरस्कृत

सिमडेगा. सामटोली स्थित सेंट मेरीज उच्च विद्यालय में पुरस्कार समारोह का आयोजन आठ दिसंबर को पूर्वाह्न दस बजे से किया गया है. इस मौके पर वर्ष 2014 में माध्यमिक एवं इंटर के टॉपर्स को पुरस्कृत किया जायेगा. साथ ही दसवीं एवं 12वीं के सेंटअप टेस्ट का रिजल्ट घोषित किया जायेगा. इसके अलावा 14 वर्ष आयु […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2014 8:02 PM

सिमडेगा. सामटोली स्थित सेंट मेरीज उच्च विद्यालय में पुरस्कार समारोह का आयोजन आठ दिसंबर को पूर्वाह्न दस बजे से किया गया है. इस मौके पर वर्ष 2014 में माध्यमिक एवं इंटर के टॉपर्स को पुरस्कृत किया जायेगा. साथ ही दसवीं एवं 12वीं के सेंटअप टेस्ट का रिजल्ट घोषित किया जायेगा. इसके अलावा 14 वर्ष आयु वर्ग के राष्ट्रीय विजेता रहे हॉकी खिलाडि़यों को भी सम्मानित किया जायेगा. जिन टॉपर्स विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जायेगा. इसमें माध्यमिक परीक्षा के लिये अमृत साहू, सूरज कुमार अग्रवाल, अनुराग बागे, अनु किंडो, इंटर विज्ञान में अंकिता एंजेला केरकेट्टा, तेरेसा खेस, आशीष लकड़ा, इंटर कॉमर्स में आयुष अग्रवाल, सहनशील तिर्की, अनीषा लकड़ा, इंटर कला में जसिंता एक्का, राधा कुमारी व ज्योति तिर्की के नाम शामिल हैं. यह जानकारी विद्यालय के प्राचार्य फादर जोन तिर्की ने दी.

Next Article

Exit mobile version