विद्युत की लचर व्यवस्था से परेशान है कोलेबिरा वासी

कोलेबिरा. कोलेबिरा के ग्रामीणों को विगत एक माह से बिजली की लचर व्यवस्था से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है़ ग्रामीणों का कहना है कि आज कल कोलेबिरा में मुश्किल से पांच से सात घंटे ही बिजली मिल पा रही है. वह भी कभी कभी. जैसे शाम होती है बिजली की आंख मिचौनी शुरू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2014 6:01 PM

कोलेबिरा. कोलेबिरा के ग्रामीणों को विगत एक माह से बिजली की लचर व्यवस्था से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है़ ग्रामीणों का कहना है कि आज कल कोलेबिरा में मुश्किल से पांच से सात घंटे ही बिजली मिल पा रही है. वह भी कभी कभी. जैसे शाम होती है बिजली की आंख मिचौनी शुरू हो जाती है. यही स्थिति देर रात तक बनी रहती है. बिजली की इस स्थिति के कारण मैट्रिक व इंटर के छात्रांे को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. छात्रों ने चेतावनी दी है कि अगर बिजली की यही स्थिति रही तो वे बाध्य हो कर सड़क पर उतरने के लिए विवश हो जायेंगेे़

Next Article

Exit mobile version