शहर में चला मोटरसाइकिल चेकिंग अभियान

सिमडेगा : एसपी राजीव रंजन सिंह के निर्देश पर शहर में मोटरसाइकिल चेकिंग अभियान चलाया गया. चेकिंग अभियान शहर के तीन स्थानों पर चलाया गया. थाना के निकट, कुरडेग व मुख्य पथ स्थित नवीन पेट्रोल पंप के निकट सघन मोटरसाइकिल चेकिंग अभियान चलाया गया. दो घंटे तक चले इस चेकिंग अभियान के दौरान सैकड़ों मोटरसाइकिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2014 9:30 AM
सिमडेगा : एसपी राजीव रंजन सिंह के निर्देश पर शहर में मोटरसाइकिल चेकिंग अभियान चलाया गया. चेकिंग अभियान शहर के तीन स्थानों पर चलाया गया. थाना के निकट, कुरडेग व मुख्य पथ स्थित नवीन पेट्रोल पंप के निकट सघन मोटरसाइकिल चेकिंग अभियान चलाया गया. दो घंटे तक चले इस चेकिंग अभियान के दौरान सैकड़ों मोटरसाइकिल के चालान काटे गये.
उक्त सभी पकड़े गये मोटरसाइकिल वाहन चालकों के मामले का निबटारा कोर्ट होगा. लगभग साढ़े ग्यारह बजे थाना में उपस्थित एसपी राजीव रंजन सिंह ने पुलिस कर्मियों के तीन दल बनाये तथा तीनों दलों को चेकिंग स्थल तक भेजा. दो घंटे तक लगातार चेकिंग अभियान चलाया गया. देखते ही देखते थाना परिसर में सैकड़ों मोटरसाइकिल जमा हो गया. चेकिंग अभियान के दौरान हेलमेट , ट्रिपल सवारी , मोटरसाइकिल के कागजात आदि की जांच की जा रही थी. अचानक चले चेकिंग अभियान से शहर में अफरा तफरी मच गयी. मोटरसाइकिल इधर उधर भागने लगे. कई मोटरसाइकिल चालों ने रास्त बदल दिया.

Next Article

Exit mobile version