सेंट मेरीज स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता शुरू

फोटो फाइल:6एसआइएम:6-दौड़ में भाग लेती छात्राएं.सिमडेगा. सेंट मेरीज हाई स्कूल सामटोली में खेलकूद दिवस पर विद्यालीय खेलकूद प्रतियोगिता शनिवार से आरंभ हो गया. खेलकूद प्रतियोगिता का समापन 13 दिसंबर को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ किया जायेगा. प्रतियोगिता के दौरान विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेगी. प्रतियोगिता के प्रथम दिन बालक वर्ग के पांच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2014 7:01 PM

फोटो फाइल:6एसआइएम:6-दौड़ में भाग लेती छात्राएं.सिमडेगा. सेंट मेरीज हाई स्कूल सामटोली में खेलकूद दिवस पर विद्यालीय खेलकूद प्रतियोगिता शनिवार से आरंभ हो गया. खेलकूद प्रतियोगिता का समापन 13 दिसंबर को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ किया जायेगा. प्रतियोगिता के दौरान विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेगी. प्रतियोगिता के प्रथम दिन बालक वर्ग के पांच हजार मीटर रेस एवं बालिका वर्ग के तीन हजार मीटर रेस का आयोजन किया गया. रेस में शामिल प्रतिभागियों को प्राचार्य फादर जोन तिर्की ने हरी झंडी दिखा कर प्रतियोगिता की शुरूआत की. बालक वर्ग में कुमोद कुल्लू, नवीन बाड़ा, रजत कुल्लू, बालिका वर्ग में एलिजाबेथ केरकेट्टा, एमा बाड़ा व रेखा बाड़ा ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया. इस अवसर पर फादर सिकंदर, जोन मरियानुस केरकेट्टा, माघो नारायण मिश्र, उद्धम महतो, शशिभूषण, फुजेंस सोरेंग, अनुज बक्शी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version