23 घंटे तक ठप रही विद्युतापूर्ति
कोलेबिरा. कोलेबिरा में पिछले 23 घंटे के बाद विद्युत आपूर्ति बहाल हुई. विदित हो कि सात दिसंबर रविवार को शाम चार बजे से विद्युत आपूर्ति ठप थी. कोलेबिरा फ्रेंचाइजी के टीम लीडर अयुब खान ने बताया कि लोंगा और कामडारा के बीच 33 हजार लाइन मंे गंभीर खराबी आ गयी थी. जिसके कारण विद्युत आपूर्ति […]
कोलेबिरा. कोलेबिरा में पिछले 23 घंटे के बाद विद्युत आपूर्ति बहाल हुई. विदित हो कि सात दिसंबर रविवार को शाम चार बजे से विद्युत आपूर्ति ठप थी. कोलेबिरा फ्रेंचाइजी के टीम लीडर अयुब खान ने बताया कि लोंगा और कामडारा के बीच 33 हजार लाइन मंे गंभीर खराबी आ गयी थी. जिसके कारण विद्युत आपूर्ति ठप थी.