टाटा मैजिक पलटा, तीन घायल
कोलेबिरा. कोलेबिरा सिमडेगा मुख्य पथ पर नवाटोली बगीचा के समीप टाटा मैजिक (नंबर जेएच 07सी 9107) के पलट जाने से चालक सहित तीन सवारी घायल हो गये. मैजिक रविवार शाम सात बजे नवाटोली की ओर से कोलेबिरा आ रही थी. इसी क्रम में चालक ने नियंत्रण खो दिया तथा वाहन पलट गयी. जिसमें 22 वर्षीय […]
कोलेबिरा. कोलेबिरा सिमडेगा मुख्य पथ पर नवाटोली बगीचा के समीप टाटा मैजिक (नंबर जेएच 07सी 9107) के पलट जाने से चालक सहित तीन सवारी घायल हो गये. मैजिक रविवार शाम सात बजे नवाटोली की ओर से कोलेबिरा आ रही थी. इसी क्रम में चालक ने नियंत्रण खो दिया तथा वाहन पलट गयी. जिसमें 22 वर्षीय चालक प्रफुल कुल्लु, प्रतिमा कुमारी व संदीप मिंज सभी चटकटोली निवासी घायल हो गये. स्थानीय युवकों एवं पुलिस द्वारा घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां डॉक्टर सुरीन व आशिष कुमार ने उनका इलाज किया.