पुआल में आग लगी, बड़ा हादसा टला
फोटो फाइल:8एसआइएम:9-आग बुझाते अग्निशमन कर्मीसिमडेगा. शहरी क्षेत्र के भुड़ूटोली में पुआल में आग लग गयी. हालांकि इस घटना में किसी की हताहत होने की सूचना नहीं है. किंतु पुआल पूरी तरह जल कर खाक हो गया. जानकारी के मुताबिक भुड़ुटोली निवासी सिलबानुस टेटे के घर के निकट रखे गये पुआल के निकट कुछ बच्चे खेल […]
फोटो फाइल:8एसआइएम:9-आग बुझाते अग्निशमन कर्मीसिमडेगा. शहरी क्षेत्र के भुड़ूटोली में पुआल में आग लग गयी. हालांकि इस घटना में किसी की हताहत होने की सूचना नहीं है. किंतु पुआल पूरी तरह जल कर खाक हो गया. जानकारी के मुताबिक भुड़ुटोली निवासी सिलबानुस टेटे के घर के निकट रखे गये पुआल के निकट कुछ बच्चे खेल रहे थे. इसी क्रम में बच्चों की गलती के कारण पुआल में आग लग गयी. स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी तत्काल अग्निशमन विभाग को दी. सूचना मिलते ही अग्निशमन कर्मी दमकल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा आग बुझाया. आग को तत्काल बुझाया नहीं जाता तो आग गांव में फैल सकती थी और आस पास के कई घर आग कीचपेट में आ सकते थे. अग्निशमन विभाग के त्वरित कार्रवाई के कारण बड़ा हादसा टल गया.