चलंत लोक अदालत पहुंचा कुरडेग
कुरडेग(सिमडेगा). जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा संचालित चलंत लोक अदालत वैन सोमवार को कुरडेग पहुंचा. यहां पर पंचायत भवन परिसर में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. न्यायिक पदाधिकारी कल्पवृक्ष पासवान एवं अधिवक्ता विजय कुमार मिश्रा ने उपस्थित ग्रामीणों को कानून सहित अन्य प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारी दी. वक्ताओं ने कहा कि आत्म चेतना […]
कुरडेग(सिमडेगा). जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा संचालित चलंत लोक अदालत वैन सोमवार को कुरडेग पहुंचा. यहां पर पंचायत भवन परिसर में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. न्यायिक पदाधिकारी कल्पवृक्ष पासवान एवं अधिवक्ता विजय कुमार मिश्रा ने उपस्थित ग्रामीणों को कानून सहित अन्य प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारी दी. वक्ताओं ने कहा कि आत्म चेतना को बढ़ायें.
लोक अदालत पर विश्वास करें. लोक अदालत में जो भी फैसला होता, उसे कानूनी रूप से मान्यता दी जाती है. लोक अदालत सभी वर्ग के लोगों के लिये है. छोटे मामलों को आपसी समझौता के आधार पर निष्पादन किया जाता है. लोक अदालत का लाभ लोगों को उठाना चाहिए.
इस अवसर पर इंदिरा आवास के लिये 40, वृद्धा पेंशन के लिये 60, दाखिल खारीज के एक, राशन कार्ड के दस आवेदन ग्रामीणों ने जमा किये. इस अवसर पर बीडीओ मनोज कुमार ने सरकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी. मौके पर उप प्रमुख लालमती देवी, मुखिया आशा केरकेट्टा, नीलम प्रतिमा कुजूर, सुनिता कुमारी, सुसमारेन कुजूर आदि उपस्थित थे.