चापानल मरम्मत की मांग
केरसई(सिमडेगा). किनकेल बाजारटांड़ में लगा दो चापानलों में से एक चापानल काफी दिनों से खराब पड़ा है. इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. किनकेल में सप्ताह में दो दिन साप्ताहिक बाजार लगता है. बाजार के दुकानदारों व ग्रामीणों को चापानल खराब रहने के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ता […]
केरसई(सिमडेगा). किनकेल बाजारटांड़ में लगा दो चापानलों में से एक चापानल काफी दिनों से खराब पड़ा है. इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. किनकेल में सप्ताह में दो दिन साप्ताहिक बाजार लगता है. बाजार के दुकानदारों व ग्रामीणों को चापानल खराब रहने के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. लोगों ने शीघ्र चापानल मरम्मत करने की मांग की है.