समर को सम्मानित करेगा अंजुमन तरक्की उर्दू
सिमडेगा. अंजुमन तरक्की उर्दू की बैठक समी आलम की अध्यक्षता में हुई. बैठक में नीचे बाजार निवासी मोइजुल हक उर्फ मो आफताब आलम की पुत्री समर अफरोज को डिप्लोमा इन इटालियन भाषा में राष्ट्रपति एवं केंद्रीय शिक्षा मंत्री द्वारा गोल्ड मेडल से सम्मानित किये जाने पर हर्ष व्यक्त किया गया. बैठक में निर्णय गया कि […]
सिमडेगा. अंजुमन तरक्की उर्दू की बैठक समी आलम की अध्यक्षता में हुई. बैठक में नीचे बाजार निवासी मोइजुल हक उर्फ मो आफताब आलम की पुत्री समर अफरोज को डिप्लोमा इन इटालियन भाषा में राष्ट्रपति एवं केंद्रीय शिक्षा मंत्री द्वारा गोल्ड मेडल से सम्मानित किये जाने पर हर्ष व्यक्त किया गया. बैठक में निर्णय गया कि समर अफरोज को अंजुमन तरक्की उर्दू द्वारा भी सम्मानित किया जायेगा. बैठक में उपस्थित लोगों ने समर की इस उपलब्धि पर समर सहित उनके माता पिता को बधाई दी. कहा कि समर ने पूरे जिले का नाम रोशन किया है. अंजुमन के सदस्यों ने कहा कि अन्य विद्यार्थियों को समर से प्रेरणा लेने की जरूरत है. बैठक में डॉ एम आलम, मो समी आलम, हाफिज शौकत, मास्टर महमूद, मो अशफाक, मो गयासुद्दीन, शाह फैसल आदि उपस्थित थे.