लीड के साथ:::::लोग अपने अधिकारों को समझें: शीतल प्रसाद
विश्व मानवाधिकार दिवस कार्यक्रम फोटो फाइल:10एसआइएम:3-कार्यक्रम में उपस्थित अतिथिप्रतिनिधिसिमडेगा. शहरी क्षेत्र के ठाकुरटोली स्थित अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन कार्यालय परिसर में विश्व मानवाधिकार दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि विद्या वनस्थली शिक्षा समिति के अध्यक्ष शीतल प्रसाद उपस्थित थे. मुख्य अतिथि श्री प्रसाद ने कार्यक्रम का उदघाटन दीप प्रज्वलित कर किया. […]
विश्व मानवाधिकार दिवस कार्यक्रम फोटो फाइल:10एसआइएम:3-कार्यक्रम में उपस्थित अतिथिप्रतिनिधिसिमडेगा. शहरी क्षेत्र के ठाकुरटोली स्थित अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन कार्यालय परिसर में विश्व मानवाधिकार दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि विद्या वनस्थली शिक्षा समिति के अध्यक्ष शीतल प्रसाद उपस्थित थे. मुख्य अतिथि श्री प्रसाद ने कार्यक्रम का उदघाटन दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए शीतल प्रसाद ने कहा कि लोग अपने अधिकारों को समझें. सभी भारतीयों का अपना अधिकार होता है. किंतु जानकारी की कमी के कारण लोग इसका लाभ नहीं उठा पाते हैं. परिणाम स्वरूप मानवाधिकार का हनन हो रहा है. लोग अपने अधिकारों की जानकारी प्राप्त करें तथा उसे पाने के लिये आगे आयें. मानवाधिकार संगठन के अध्यक्ष मनोज भगत जायसवाल ने कहा कि विश्व शांति एवं सुरक्षा के लिये अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन की स्थापना 10 दिसंबर 1948 में की गयी थी. इसके बाद से ही 10 दिसंबर को मानवाधिकार दिवस मनाया जाता है. डॉ अब्बास हुसैन ने कहा कि मानवाधिकार के तहत मनुष्यों को कई अधिकार प्राप्त हैं जिसकी जानकारी लोगों को होनी चाहिए. अबाला खातून ने कहा कि महिलाओं को अपने अधिकार के प्रति सजग रहना चाहिए. कार्यक्रम में मुख्य रूप से इदरीस अली, मुकुंद नायक, रेशमा सिंह, लाल बाबा, भुनेश्वर साहू, मेरी माइकल डंुगडंुग, इराना खातुन, सुलोचना देवी, विमला देवी, रेखा देवी, ललिता देवी, पार्वती देवी, शकुंतला कुमारी के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.