profilePicture

शिल्प उत्सव मेला का डीसी ने किया उदघाटन

फोटोफाइल:10एसआइएम:7-उदघाटन करते हुए उपायुक्त व अन्य.सिमडेगा. अलबर्ट एक्का स्टेडियम में शिल्प उत्सव मेला का उदघाटन किया गया. उदघाटन उपायुक्त, सिमडेगा दीप्रवा लकड़ा ने दीप प्रज्वलित कर किया. उपायुक्त ने भारत के विभिन्न प्रदेशों से आकर लगाये गये सभी स्टॉलों का निरीक्षण बारी-बारी से किया. उन्होंने स्टॉल के संचालकों को भरोसा दिलाया कि जिला प्रशासन से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2014 8:02 PM

फोटोफाइल:10एसआइएम:7-उदघाटन करते हुए उपायुक्त व अन्य.सिमडेगा. अलबर्ट एक्का स्टेडियम में शिल्प उत्सव मेला का उदघाटन किया गया. उदघाटन उपायुक्त, सिमडेगा दीप्रवा लकड़ा ने दीप प्रज्वलित कर किया. उपायुक्त ने भारत के विभिन्न प्रदेशों से आकर लगाये गये सभी स्टॉलों का निरीक्षण बारी-बारी से किया. उन्होंने स्टॉल के संचालकों को भरोसा दिलाया कि जिला प्रशासन से हर संभव सहायता दी जायेगी. शिल्प उत्सव मेला के संचालक जितेंद्र रजक ने बताया कि मेले में कई प्रदेश से दुकानदार यहां अपने उत्पाद के साथ यहां आये हैं तथा स्टॉल के माध्यम से उत्पादों की बिक्री कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि रियायती दर पर यहां पर विभिन्न प्रकार के सामान उपलब्ध हैं. मेले में गरम कपड़े, बांस से निर्मित सामग्री, जूता-चप्पल, खादी के कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक्स, खिलौने के अलावा अन्य प्रकार के सामानों की दुकानें लगायी गयी हैं. मेले में विभिन्न प्रकार के व्यंजनों के भी स्टॉल लगाये गये हैं. मेले में लोगों की भीड़ उमड़ रही है.

Next Article

Exit mobile version