विद्यार्थियों के लिए काफी जोखिम भरा है सामटोली रोड

सिमडेगा : सामटोली रोड विद्यार्थियों के लिये काफी जोखिम भरा हो गया है. सुबह-शाम लगभग दस हजार विद्यार्थियों को आना-जाना होता है. विद्यार्थी साइकिल व पैदल यात्र करते हैं. इसमें छात्राओं की भी संख्या कम नहीं है. सुबह साढ़े सात बजे से लेकर नौ बजे तक एवं अपराह्न् दो बजे से चार बजे तक उक्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2014 12:38 PM
सिमडेगा : सामटोली रोड विद्यार्थियों के लिये काफी जोखिम भरा हो गया है. सुबह-शाम लगभग दस हजार विद्यार्थियों को आना-जाना होता है. विद्यार्थी साइकिल व पैदल यात्र करते हैं. इसमें छात्राओं की भी संख्या कम नहीं है.
सुबह साढ़े सात बजे से लेकर नौ बजे तक एवं अपराह्न् दो बजे से चार बजे तक उक्त पथ पर विद्यार्थियों को तांता लगा रहता है. विद्यार्थियों की भीड़ इतनी होती है कि पूरा रोड जाम हो जाता है. ऐसी स्थिति में उक्त पथ पर वाहनों को परिचालन से विद्यार्थियों को कितनी परेशानी होती होगी यह सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है. आये दिन उक्त पथ पर दुर्घटनाएं होती रहती हैं. कई छात्र-छात्राओं की जान भी जा चुकी है तथा कई जख्मी हो चुके हैं.
वहीं दूसरी ओर उक्त रोड में मनचले भी सक्रिय हैं. सुबह शाम मनचले उक्त मंडराते हैं और आते जाते छात्राओं के साथ छेड़खानी भी करते हैं. इधर मजदूर नेता राजेश कुमार सिंह ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंप कर उक्त पथ पर सुबह आठ बजे से दस बजे तक एवं अपराह्न् तीन बजे तक पांच बजे तक सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर रोक लगाने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version