शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करें
सिमडेगा : सदर अस्पताल परिसर स्थित पीएचसी परिसर में सहियाओं की मासिक बैठक प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जगदीश प्रसाद की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सहियाओं को कई दिशा-निर्देश दिये गये. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जगदीश प्रसाद ने सहियाओं को निर्देश दिया कि क्षेत्र में शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करें. कोई बच्चे टीकाकरण से वंचित नहीं […]
सिमडेगा : सदर अस्पताल परिसर स्थित पीएचसी परिसर में सहियाओं की मासिक बैठक प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जगदीश प्रसाद की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सहियाओं को कई दिशा-निर्देश दिये गये. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जगदीश प्रसाद ने सहियाओं को निर्देश दिया कि क्षेत्र में शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करें. कोई बच्चे टीकाकरण से वंचित नहीं रहे, यह जिम्मेवारी सहियाओं की है.
उन्होंने कहा कि प्रथम बार गर्भवती महिलाओं का रजिस्ट्रेशन नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र में आवश्यक रूप से करायें. ताकि निर्धारित समय तक उनकी देखरेख किया जा सके. डॉ प्रसाद ने कहा कि संस्थागत प्रसव को बढ़ावा दें तथा इसके लिये लोगों को जागरूक करें.
ताकि अधिक से अधिक महिलाएं संस्थागत प्रसव के लिये स्वास्थ्य केंद्र में आयें. जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम पर भी चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि इस योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिले, यह सुनिश्चित किये जाने की जरूरत है. जानकारी दी गयी कि एक साल से कम का बच्च यदि बीमार होते हैं तो उसके लिये ममता वाहन का प्रावधान है.
उसे ममता वाहन के माध्यम से अस्पताल तक लायें, ताकि उसका समुचित इलाज किया जा सके. बैठक में जिला कार्यक्रम समन्वयक हाकिम प्रधान, बीटीटी गुलाब लकड़ा, सीमा किड़ो, फुलकेरिया टोप्पो के अलावा प्रखंड की सभी सहिया उपस्थित थे.