ईश्वर ने हम सभी को चुन कर पवित्र किया है

सिमडेगा : नानेसेरा पल्ली कैथोलिक महिला संघ की माताओं ने फादर मुक्ति प्रकाश एक्का, सिस्टर अगाथा तिड़ू एवं सिस्टर दिव्य कुजूर की अगुवाई में कुरूम झरना की तीर्थयात्र की. तीर्थयात्र में कुल 143 महिलाओं ने भाग लिया. इससे पूर्व संत फ्रांसिस असीसी चर्च नानेसेरा में मनन-चिंतन व प्रार्थना किया गया. इसके बाद रोजरी करते एवं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2014 2:58 PM
सिमडेगा : नानेसेरा पल्ली कैथोलिक महिला संघ की माताओं ने फादर मुक्ति प्रकाश एक्का, सिस्टर अगाथा तिड़ू एवं सिस्टर दिव्य कुजूर की अगुवाई में कुरूम झरना की तीर्थयात्र की. तीर्थयात्र में कुल 143 महिलाओं ने भाग लिया.
इससे पूर्व संत फ्रांसिस असीसी चर्च नानेसेरा में मनन-चिंतन व प्रार्थना किया गया. इसके बाद रोजरी करते एवं भक्ति गीत गाते हुए विश्वासी रामपुर पल्ली गुमला स्थित कुरूम झरना पहुंचे. कुरूम झरना आश्रम में ब्रदर भिंसेंट, ब्रदर सुनील, फादर याकूब व आश्रम के अन्य सदस्यों ने स्वागत किया. पवित्र सक्रामेत की आराधना की गयी.
साथ ही पाप स्वीकार संस्कार भी ग्रहण किया गया. फादर याकूब द्वारा पवित्र मिस्सा अनुष्ठान संपन्न कराया गया. इस अवसर पर अपने प्रवचन में फादर याकूब ने कहा कि ईश्वर ने हम सभी को चुन कर पवित्र बनाया है. पवित्र बाइबल में ईश्वर द्वारा चुने हुए लोगों का लंबा इतिहास है. पुण्य कामना, भक्तिमय जीवन-यापन एवं दूसरों को स्वर्ग राज्य पहुंचाना चुने हुए लोगों का मुख्य कार्य है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार भला चरवाहा अपने भेड़ों के आगे-आगे जाता है, उसी प्रकार पल्ली पुरोहित सबों का अगुवाई करते हैं. सभी यात्री ईश्वर के प्रेम तथा कृपा से सिंचित होकर अपने जीवन को पवित्र बनायें. सिस्टर विवियाना ने धन्यवाद ज्ञापन किया.

Next Article

Exit mobile version