वीरनारायण सिंह स्मारक खेलकूद प्रतियोगिता

फोटो फाइल:16एसआइएम:18-विजय टीम के खिलाड़ीसिमडेगा. बासेन बखरीटोली में गोंडवाना समाज ने शहीद वीर नारायण सिंह स्मारक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया. प्रतियोगिता का उदघाटन 14 दिसंबर को किया गया था. इस दौरान हॉकी खोखो, तीरंदाजी सहित विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी. हॉकी प्रतियोगिता में बासेन बथानटोली ने करईगुड़ा को 1-0 से, महुआओली ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2014 8:02 PM

फोटो फाइल:16एसआइएम:18-विजय टीम के खिलाड़ीसिमडेगा. बासेन बखरीटोली में गोंडवाना समाज ने शहीद वीर नारायण सिंह स्मारक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया. प्रतियोगिता का उदघाटन 14 दिसंबर को किया गया था. इस दौरान हॉकी खोखो, तीरंदाजी सहित विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी. हॉकी प्रतियोगिता में बासेन बथानटोली ने करईगुड़ा को 1-0 से, महुआओली ने करवाजोर को 2-1 से, हेठमा ने बासेन बखरीटोली को 3-1 से, सेवई ने करईगुड़ा को 1-0 से, फरसापानी ने दुमकीटोली को 1-0 से गोडवाना टीम ने करंगागुड़ी को 1-0 से पराजित किया. इस अवसर पर मुख्य रूप से कमलेश्वर मांझी, अशोक मांझी, सुखराम मांझी, नीलांबर बेसरा, कामेश्वर मांझी आदि उपस्थित थे. प्रतियोगिता का समापन 19 दिसंबर को होगा.

Next Article

Exit mobile version