लूटपाट के छह आरोपी गिरफ्तार

सोगजोर नुनुगढ़ा के निकट हुई थी घटनाकुरडेग. बोलबा व केरसई पुलिस के संयुक्त प्रयास से लूटपाट के छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. घटना पांच सितंबर को हुई थी. अपरधियों ने हथियार के बल पर बाजार से लौट रहे व्यवसायियों से लगभग 50 हजार रुपये व मोबाइल लूट लिये थे. पुलिस ने अपराधियों के पास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2014 8:02 PM

सोगजोर नुनुगढ़ा के निकट हुई थी घटनाकुरडेग. बोलबा व केरसई पुलिस के संयुक्त प्रयास से लूटपाट के छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. घटना पांच सितंबर को हुई थी. अपरधियों ने हथियार के बल पर बाजार से लौट रहे व्यवसायियों से लगभग 50 हजार रुपये व मोबाइल लूट लिये थे. पुलिस ने अपराधियों के पास से लूटा गया एक मोबाइल भी बरामद किया है. गिरफ्तार अपराधियों में खंडानिशान बोलबा निवासी अरुण धनवार, जितेंद्र तिर्की, केरसई तेतरटोली निवासी गाोलू उर्फ गुलशन कुजूर, रोहित कुजूर, ओनिल बेक व बंदगांव चाईबासा निवासी मीरू पूर्ति शामिल हैं. उक्त अपराधियों के खिलाफ केरसई थाना में कांड संख्या 20/14 के तहत मामला दर्ज है. अपराधियों को गिरफ्तार करने में केरसई थाना प्रभारी अशरफी पासवान, कुरडेग थाना प्रभारी इमानुएल टोपनो व बोलबा थाना प्रभारी हरिशंकर सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.

Next Article

Exit mobile version