हस्त शिल्प प्रदर्शनी का आयोजन

फोटो फाइल:18एसआइएम:14-उदघाटन करते नपं अध्यक्ष.सिमडेगा. सामटोली स्थित संत जोसेफ ऑफ टर्ब्स कॉन्वेंट परिसर में हस्तशिल्प प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. प्रदर्शनी का उदघाटन नपं अध्यक्ष फूलसुंदरी देवी ने फीता काट कर किया. मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया. इस दौरान प्रशिक्षणार्थियों ने अतिथियों का स्वागत गुलदस्ता भेंट कर किया. नपं अध्यक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2014 8:02 PM

फोटो फाइल:18एसआइएम:14-उदघाटन करते नपं अध्यक्ष.सिमडेगा. सामटोली स्थित संत जोसेफ ऑफ टर्ब्स कॉन्वेंट परिसर में हस्तशिल्प प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. प्रदर्शनी का उदघाटन नपं अध्यक्ष फूलसुंदरी देवी ने फीता काट कर किया. मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया. इस दौरान प्रशिक्षणार्थियों ने अतिथियों का स्वागत गुलदस्ता भेंट कर किया. नपं अध्यक्ष फूलसुंदरी देवी ने कहा कि हस्तशिल्प प्रदर्शनी का आयोजन सराहनीय है. प्रशिक्षण केंद्र चलाया जा रहा है वह काफी लाभप्रद है. इससे काफी लोगों को लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त कर महिलाएं स्वरोजगार से जुड़ सकती हैं. प्रशिक्षण कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के लिये हरसंभव सहायता किया जायेगा. संस्था की संचालक सिस्टर अमनी ने स्वागत भाषण दिया. उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण केंद्र में शिल्प प्रशिक्षण के अलावा चरित्र निर्माण सहित अन्य ज्ञान भी दिये जाते हैं. अधिक से अधिक महिलाएं प्रशिक्षण केंद्र से जुड़ कर लाभ उठा सकती हैं. कार्यक्रम में प्रशिक्षक उर्मिला मिंज, श्वेता सिंह, संजीता सिंह, सुषमा देवी, दुर्गा देवी, रीता देवी, निशि गुडि़या, रोस केरकेट्टा, अलका, अनिमा, समीरा आदि उपस्थित थीं.

Next Article

Exit mobile version