मतगणनाकर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया

फोटो: 18 एसआईएम: 7- बैठक में उपस्थित डीसी व अन्य.प्रतिनिधिसिमडेगा. उपायुक्त दीप्रवा लकड़ा की उपस्थिति में मतगणना कर्मियों का प्रशिक्षण समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित की गयी. डीसी ने सभी प्रतिनिधियांे को निर्देश दिया कि वे अपने कर्त्तव्यों का निर्वह्न लगन एवं अनुशासन के साथ करें. यदि किसी के विरूद्घ कोई शिकायत आती है तो जांच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2014 8:02 PM

फोटो: 18 एसआईएम: 7- बैठक में उपस्थित डीसी व अन्य.प्रतिनिधिसिमडेगा. उपायुक्त दीप्रवा लकड़ा की उपस्थिति में मतगणना कर्मियों का प्रशिक्षण समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित की गयी. डीसी ने सभी प्रतिनिधियांे को निर्देश दिया कि वे अपने कर्त्तव्यों का निर्वह्न लगन एवं अनुशासन के साथ करें. यदि किसी के विरूद्घ कोई शिकायत आती है तो जांच कर उनके विरूद्घ विधि-सम्मत कार्रवाई की जायेगी. साथ ही उन्होंने बताया कि सिमडेगा विधान सभा के लिए 20 टेबलों में कुल 13 राउंड की गणना की जायेगी. वहीं कोलेबिरा विधान सभा के लिए लगे 14 टेबलों में 15 राउंड की मतगणना की जायेगी. प्रत्येक टेबल के लिए तीन कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. 22 दिसंबर को सभी मतगणना कर्मियों को पहचान पत्र वितरित कर दिया जायेगा. श्री लकड़ा ने सभी को निर्देश दिया कि गणना के दिन 23 दिसंबर को आवश्यक रूप से वे अपना योगदान सुबह 5. 30 बजे शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र सिमडेगा में देना सुनिश्चित करेंगे. बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी दिलेश्वर महतो, अपर समाहर्ता नागेंद्र सिन्हा, उमा शंकर बड़ाइक सहित अनेक जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version