खुशी व आनंद का पर्व है क्रिसमस : सिस्टर फुलरिडा
यूसी जामपानी में क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन सिमडेगा.ठेठइटांगर प्रखंड के जामपानी स्थित उर्सुलाइन कॉन्वेंट उच्च विद्यालय में शुक्रवार को क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया गया. इस अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मनमोह लिया. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर एवं प्रार्थना के साथ की गयी. इस अवसर पर सिस्टर फुलरिडा […]
यूसी जामपानी में क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन सिमडेगा.ठेठइटांगर प्रखंड के जामपानी स्थित उर्सुलाइन कॉन्वेंट उच्च विद्यालय में शुक्रवार को क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया गया. इस अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मनमोह लिया. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर एवं प्रार्थना के साथ की गयी. इस अवसर पर सिस्टर फुलरिडा ने कहा कि क्रिसमस खुशी व आनंद का पर्व है. इस अवसर पर हमें एक दूसरे के बीच खुशी व आनंद बांटना चाहिए. कार्यक्रम का संचालन छात्रा अर्चना कुमारी व प्रीति सुमन टोप्पो ने किया. कार्यक्रम में सिस्टर मुक्ता, सिस्टर नीतू, सिस्टर अनिमा, सर बसंत, येदमुस, मुक्ता, विलन, रजनी, दोरोथिया, सरिता आदि उपस्थित थे.