बीपीएल लाभुकों के बीच साड़ी वितरित

कुरडेग(सिमडेगा). कुरडेग के सभी पंचायतों में मुख्यमंत्री धोती साड़ी योजना के तहत बीपीएल लाभुकों के बीच साड़ी का वितरण किया गया. प्रत्येक साड़ी पर लाभुकों से दस रुपये लिये गये. मौके पर बड़कीबिउरा में 730, गरियाजोर में 320, कुटमाकछार में 546, कुरडेग में 570, हेठमा 400, चाड़रीमुंडा में 240, खिंडा में 400 व डूमरडीह में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2014 8:02 PM

कुरडेग(सिमडेगा). कुरडेग के सभी पंचायतों में मुख्यमंत्री धोती साड़ी योजना के तहत बीपीएल लाभुकों के बीच साड़ी का वितरण किया गया. प्रत्येक साड़ी पर लाभुकों से दस रुपये लिये गये. मौके पर बड़कीबिउरा में 730, गरियाजोर में 320, कुटमाकछार में 546, कुरडेग में 570, हेठमा 400, चाड़रीमुंडा में 240, खिंडा में 400 व डूमरडीह में 310 लाभुकों को साड़ी दी गयी.