14 छात्र-छात्राओं का चयन

19एसआइएम:13-कार्यक्रम का उदघाटन करते अतिथिकोलेबिरा(सिमडेगा). जवाहर नवोदय विद्यालय कोलेबिरा में तीन दिवसीय किशोरवस्था शिक्षा कार्यक्रम का उदघाटन विद्यालय प्राचार्य मो नइम ने दीप जला कर किया. मौके पर उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं के बीच दैनिक जीवन में इस कार्यक्रम के महत्व का व्याख्यान किया. कार्यक्रम के माध्यम से 14 छात्र-छात्राओं का चयन किया गया, जो किशोरवस्था […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2014 9:02 PM

19एसआइएम:13-कार्यक्रम का उदघाटन करते अतिथिकोलेबिरा(सिमडेगा). जवाहर नवोदय विद्यालय कोलेबिरा में तीन दिवसीय किशोरवस्था शिक्षा कार्यक्रम का उदघाटन विद्यालय प्राचार्य मो नइम ने दीप जला कर किया. मौके पर उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं के बीच दैनिक जीवन में इस कार्यक्रम के महत्व का व्याख्यान किया. कार्यक्रम के माध्यम से 14 छात्र-छात्राओं का चयन किया गया, जो किशोरवस्था शिक्षा कार्यक्रम के तहत इसके प्रतिभागी होंगे. मौके पर संजय कुमार, अनिल ठाकुर, पीसी कंडुलना, मनिता कुमारी, इंदिरा मिश्रा, अनिल टोप्पो आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version