डीएवी स्कूल में क्विज प्रतियोगिता
सिमडेगा. डीएवी स्कूल में प्रसिद्ध गणितज्ञ एस रामानुजम के जन्म दिवस पर गणित सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है. उक्त कार्यक्रम के अंतर्गत शनिवार को बच्चों के बीच क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. दयानंद हाउस, श्रद्धानंद हाउस, बिरजानंद व हंसराज हाउस से दो प्रतिभागियों ने क्विज प्रतियोगिता में भाग लिया. प्रतियोगिता में […]
सिमडेगा. डीएवी स्कूल में प्रसिद्ध गणितज्ञ एस रामानुजम के जन्म दिवस पर गणित सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है. उक्त कार्यक्रम के अंतर्गत शनिवार को बच्चों के बीच क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. दयानंद हाउस, श्रद्धानंद हाउस, बिरजानंद व हंसराज हाउस से दो प्रतिभागियों ने क्विज प्रतियोगिता में भाग लिया. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों में आदर्श अक्षत, दिव्य दीक्षांत, सुबित दत्ता,शिवम अग्रवाल, कंुदन कुमार, अंजली खोवाला, अंकित अग्रवाल, पुष्पक प्रतीक, साकेत मून, सुमित कुमार, शुभम कुमार, आशीर्वाद मिंज शामिल हैं.