नगर अपना संस्था ने चलाया स्वच्छता अभियान

फोटोफाइल:21एसआइएम:3-सड़क मरम्मत करते संस्था के लोग.सिमडेगा. शहरी क्षेत्र के ढावठाटोली में नगर अपना संस्था ने स्वच्छता अभियान चलाया. इस दौरान पहंुच पथ की मरम्मत भी की गयी. झाडि़यों की कटाई भी की गयी. जल जमाव वाले स्थानों पर मिट्टी डाल कर समतलीकरण किया गया तथा कीटनाशक का छिड़काव किया गया. मौके पर ग्रामीणों को एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2014 7:02 PM

फोटोफाइल:21एसआइएम:3-सड़क मरम्मत करते संस्था के लोग.सिमडेगा. शहरी क्षेत्र के ढावठाटोली में नगर अपना संस्था ने स्वच्छता अभियान चलाया. इस दौरान पहंुच पथ की मरम्मत भी की गयी. झाडि़यों की कटाई भी की गयी. जल जमाव वाले स्थानों पर मिट्टी डाल कर समतलीकरण किया गया तथा कीटनाशक का छिड़काव किया गया. मौके पर ग्रामीणों को एक जगह पर इकट्ठा कर स्वच्छता की जानकारी दी गयी. संस्था के अध्यक्ष चंदन डे ने कहा कि स्वच्छता से ही हम स्वस्थ्य रह सकते हैं. गंदगी कई बीमारियों को जन्म देता है. बीमारियों से बचने के लिये स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें. हमारा घर, गांव एवं क्षेत्र स्वच्छ रहेगा तो हम भी स्वस्थ्य रहेंेगे. उन्होंने कहा कि स्वच्छता के प्रति लोगों में जागरूकता लाने की जरूरत है. जागरूकता की कमी के कारण है हमारा गांव मुहल्लों में गंदगी का अंबार लगा रहता है. परिणाम स्वरूप हम मलेरिया व अन्य बीमारियों की चपेट में आ जाते हैं. स्वच्छता अभियान में मतियस लकड़ा, रंजीत एक्का, इसीदोर लकड़ा, पीटर लकड़ा, इलारूस लकड़ा, जोसेफ लकड़ा, एडमन लकड़ा, सुमित तिग्गा, जोहन लकड़ा आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version