सिमडेगा : शहर के जयप्रकाश नारायण उद्यान की तसवीर बदलने की कवायद शुरू हो गयी है. रविवार को मुख्य वन संरक्षक (आरसीसीएफ) पीके वर्मा ने उद्यान का निरीक्षण किया तथा उपस्थित पदाधिकारियों को जीर्णोद्धार के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये.
उन्होंने पूरे उद्यान में घूम कर स्थिति का जायजा लिया. इस क्रम में उन्होंने बताया कि जयप्रकाश नारायण उद्यान को जीर्णोद्धार कर आकर्षक बनाया जायेगा. इसके लिये सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र में मात्र एक ही उद्यान है, जो वन विभाग द्वारा संचालित होता है. शहरवासियों के लिये एक तोहफे के तौर पर इस उद्यान को पेश किया जायेगा.
आरसीसीएफ श्री वर्मा ने बताया कि उद्यान में फ व्वारें व सोलर लाइट लगा कर उद्यान को खूबसूरत बनाने का काम किया जायेगा. उन्होंने बताया कि उद्यान में झरना के अलावा पथवे, चहारदिवारी, गेट, गार्ड रूम, शौचालय, वाटर सेनिटेशन आदि का निर्माण किया जायेगा. साथ ही उद्योग को आकर्षक ढंग से साज-सज्जा की जायेगी. उद्यान को हरा-भरा रखने के लिये घास, फूल व अन्य पेड़ पौधे लगाये जायेंगे.
उद्यान की देख-रेख के लिये कर्मियों व माली की भी प्रतिनियुक्ति की जायेगी. इस अवसर पर गुमला के वन संरक्षक नरेंद्र प्रसाद, डीएफओ विजय कुमार, गुमला डीएफओ कुमार आशुतोष, एसीएफ अजीत कुमार मिंज, वनपाल रामचंद्र राम, वन रक्षी विनोद सिन्हा आदि उपस्थित थे.