गांगुटोली में क्रिसमस गैदरिंग
जलडेगा(सिमडेगा). गांगुटोली स्थित आरसी चर्च परिसर में जीइएल एवं आरसी चर्च के संयुक्त तत्वावधान में क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया गया. फादर स्टेफन मिंज ने चरनी को आशीष दी तथा प्रार्थना संपन्न करायी. इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. सिप्रियन समद, आलेख कंडूलना, बेलहेम कंडूलना ने एकल गीत व सामूहिक गान […]
जलडेगा(सिमडेगा). गांगुटोली स्थित आरसी चर्च परिसर में जीइएल एवं आरसी चर्च के संयुक्त तत्वावधान में क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया गया. फादर स्टेफन मिंज ने चरनी को आशीष दी तथा प्रार्थना संपन्न करायी. इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. सिप्रियन समद, आलेख कंडूलना, बेलहेम कंडूलना ने एकल गीत व सामूहिक गान प्रस्तुत किया. अन्य मंडलियों ने भी नृत्य व गीत प्रस्तुत किया. इस अवसर पर नृत्य प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. जिसमें सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. मंच संचालन रावत बिलुंग ने किया. कार्यक्रम में फादर राफेल कंडूलना, विलियम केरकेट्टा, सिस्टर सिलविना, सिस्टर जसिंता, सेबेस्तियन सुरीन, सरिता सुरीन, डीकन जेवियर टोपनो, सुमिलन कुजूर, एडवर्ड होरो, जय समद आदि उपस्थित थे.