वाहन में लदा अवैध लकड़ी जब्त

सिमडेगा : सिमडेगा पुलिस ने दो वाहन में अवैध रूप से ले जा रहे लकड़ी को जब्त कर लिया है. जानकारी के मुताबिक टाटा 407 वाहन (जेएच 10एन 9881) एवं ट्रैक्टर जेएच 20ए 6756) में लाद कर लकड़ी को ठेठइटांगर से सिमडेगा की ओर लाया जा रहा था. पुलिस ने जब उक्त वाहनों का पीछा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2014 7:17 AM
सिमडेगा : सिमडेगा पुलिस ने दो वाहन में अवैध रूप से ले जा रहे लकड़ी को जब्त कर लिया है. जानकारी के मुताबिक टाटा 407 वाहन (जेएच 10एन 9881) एवं ट्रैक्टर जेएच 20ए 6756) में लाद कर लकड़ी को ठेठइटांगर से सिमडेगा की ओर लाया जा रहा था. पुलिस ने जब उक्त वाहनों का पीछा किया तो वाहन चालकों ने वाहनों को इदगाह मुहल्ला स्थित टिंबर में घुसा दिया. पुलिस पीछा करते हुए वहां पहुंची तथा लकड़ी से लदे दोनों वाहनों को जब्त कर लिया.
कुछ लकड़ियों को वाहन से नीचे गिरा दिया गया था. गिरे हुए लकड़ियों को भी पुलिस ने जब्त कर लिया. इस संबंध में थाना में टिंबर मालिक एएम खान एवं दोनों वाहन मालिकों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की है. इस अभियान में प्रोबेंसियल डीएसपी नजीर अख्तर व पुलिस बल के जवान शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version