प्रेम व शांति का मिसाल बनें: बिशप
जिले वासियों को बिशप बरवा का विशेष संदेशफोटो फाइल:24एसआइएम:6-बिशप बरवाप्रतिनिधिसिमडेगा. सिमडेगा धर्म प्रांत के धर्माध्यक्ष बिशप विंसेंट बरवा ने क्रिसमस के अवसर पर जिलेवासियों को अपने संदेश में कहा है कि क्रिसमस पर प्रेम व शांति का मिसाल बन कर दिखायें. क्रिसमस समारोह ईश्वरीय प्रेम व शांति का समारोह है. ईश्वर मनुष्यों से प्रेम करते […]
जिले वासियों को बिशप बरवा का विशेष संदेशफोटो फाइल:24एसआइएम:6-बिशप बरवाप्रतिनिधिसिमडेगा. सिमडेगा धर्म प्रांत के धर्माध्यक्ष बिशप विंसेंट बरवा ने क्रिसमस के अवसर पर जिलेवासियों को अपने संदेश में कहा है कि क्रिसमस पर प्रेम व शांति का मिसाल बन कर दिखायें. क्रिसमस समारोह ईश्वरीय प्रेम व शांति का समारोह है. ईश्वर मनुष्यों से प्रेम करते हैं, उनकी खुशियां चाहते हैं. मनुष्य का जीवन मुक्ति एवं खुशियों भरा हो, इसी उद्देश्य से ईश्वर ने प्रभु यीशु को दुनिया में मानव बना कर भेजा. उन्होंने कहा क्रिसमस समारोह हर व्यक्ति के लिये उसके सम्मान एवं मर्यादा का समारोह है. क्रिसमस के अवसर पर सभी लोग मेल-मिलाप, प्रेम, शांति व भाईचारे का संदेश एक-दूसरे को दें. बिशप बरवा ने कहा कि ईश्वर न्यायी हंै. हर मानव में ईश्वर का रूप देखा जा सकता है. ईश्वर हर व्यक्ति की भलाई चाहते हैं. बिशप ने संपूर्ण जिला वासियों को क्रिसमस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जिलेवासी हमेशा सुखी रहें, यही हमारी कामना है. साथ ही जिला का विकास निरंतर जारी रहे. साथ ही जिला भय, शोषण, पलायन, मानव तस्करी जैसी समस्या से मुक्त हो.