झापा की जीत पर विजय जुलूस

सिमडेगा. झारखंड पार्टी के एनोस एक्का की जीत पर बांसजोर में विजय जुलूस निकाला गया. जुलूस में उरते, कोंबाकेरा, तरगा व बांसजोर पंचायत के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. जिला प्रभारी ओमप्रकाश अग्रवाल, विधायक प्रतिनिधि निकोलसन कोंगाड़ी, प्रखंड प्रभारी लंगट सिंह उपस्थित थे. ओमप्रकाश अग्रवाल ने कहा कि यह जीत हमारी ऐतिहासिक जीत है. अब सभी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2014 7:03 PM

सिमडेगा. झारखंड पार्टी के एनोस एक्का की जीत पर बांसजोर में विजय जुलूस निकाला गया. जुलूस में उरते, कोंबाकेरा, तरगा व बांसजोर पंचायत के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. जिला प्रभारी ओमप्रकाश अग्रवाल, विधायक प्रतिनिधि निकोलसन कोंगाड़ी, प्रखंड प्रभारी लंगट सिंह उपस्थित थे. ओमप्रकाश अग्रवाल ने कहा कि यह जीत हमारी ऐतिहासिक जीत है. अब सभी मिल का जिले के विकास को आगे बढ़ायेंगे. लोगों ने एक-दूसरे को गुलाल लगा कर एवं मिठाई खिला कर जीत की बधाई दी तथा आतिशबाजी भी की. मौके पर सुनील साव, पंकज साव, बजरंग साव, दयाल बरवा, विश्राम बागे, फगुवा साव, संदीप एक्का, विनय, नारायण, गणेश नायक, भुनेश्वर साव, जोर्ज मंडरी, प्रभुदयाल बरवा, स्तानिसलास बा, उदय जोजो, विश्राम लुगून, एनम जोजो, धीर बागे आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version