भाजपा ने मनाया अटल जी का जन्म दिवस

सिमडेगा : स्थानीय आनंद भवन धर्मशाला में भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म दिवस सुशासन दिवस के रूप में मनाया. कार्यक्रम के दौरान जिला अध्यक्ष संजय ठाकुर ने अटल बिहारी वाजपेयी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि श्री वाजपेयी ने नब्बे के दशक में भारतीय जनता पार्टी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2014 6:07 AM
सिमडेगा : स्थानीय आनंद भवन धर्मशाला में भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म दिवस सुशासन दिवस के रूप में मनाया. कार्यक्रम के दौरान जिला अध्यक्ष संजय ठाकुर ने अटल बिहारी वाजपेयी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि श्री वाजपेयी ने नब्बे के दशक में भारतीय जनता पार्टी को राजनीति के मुख्य मंच पर स्थापित करने में मुख्य भूमिका निभायी थी.
आज उनके प्रयासों के कारण ही भाजपा राजनीति के क्षेत्र में आगे बढ़ पायी है. श्री ठाकुर ने उनके द्वारा लिखे गये ‘हार नहीं मानूंगा रार नहीं ठानूंगा, काल के कपाल पर लिखता-मिटाता हूं, गीत नया गाता हूं’ पंक्तियों को दोहराते हुए कहा कि हमें उनके उक्त पंक्तियों से सीख लेने की जरूरत है. लीलू राग अग्रवाल ने कहा कि अटल जी के आदर्शो को हमें अपनाने की जरूरत है. आज झारखंड में भी भाजपा की सरकार बन रही है इसमें भी कहीं न कहीं उनका पूर्ण सहयोग है.
इस अवसर पर दीपक पूरी, अनूप प्रसाद, श्यामलाल शर्मा, ओपी साहू, अमरनाथ बामलिया, फुलसुंदरी देवी, संतोष देवी आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये. कार्यक्रम के बाद सदर अस्पताल के मरीजों के बीच फल व दूध का वितरण किया गया. सभी वार्ड में घूम-घूम कर कार्यकर्ताओं ने मरीजों को फल व दूध प्रदान किया. कार्यक्रम में मीडिया प्रभारी संजीत यादव, अनूप प्रसाद, सुरेंद्र प्रसाद, संजय शर्मा, सतीश पांडेय, सोनी वर्मा, नवीन सिंह, रामकिशुन केसरी, मंजूर आलम, कुमुद प्रसाद, सुमन शर्मा, घनश्याम केसरी, संजय केवट, जोगेंद्र राम, राम प्रसाद राम, वीरेंद्र पंडा, सुदर्शन सिंह, कृष्णा कोटवार, दीपनारायण दास आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version