जंगली हाथियों ने युवक को कुचला, मौत

ठेठइटांगर (सिमडेगा) की घटनावन विभाग ने दिया मुआवजाफोटो फाइल:26एसआइएम:5-शोकाकुल परिजन,6-परिजन को मुआवजा देते अधिकारीप्रतिनिधि, जलडेगा(सिमडेगा)ठेठइटांगर थाना क्षेत्र के कुरकुरा साधुटोली में जंगली हाथियों ने एक युवक बिरहु मांझी (20) को कुचल कर मार डाला. बांसजोर के कुरकुरा बाजारटोली निवासी बिरहु 25 दिसंबर को रात करीब साढ़े सात बजे साइकिल से अपने दोस्त के साथ क्रिसमस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2014 7:03 PM

ठेठइटांगर (सिमडेगा) की घटनावन विभाग ने दिया मुआवजाफोटो फाइल:26एसआइएम:5-शोकाकुल परिजन,6-परिजन को मुआवजा देते अधिकारीप्रतिनिधि, जलडेगा(सिमडेगा)ठेठइटांगर थाना क्षेत्र के कुरकुरा साधुटोली में जंगली हाथियों ने एक युवक बिरहु मांझी (20) को कुचल कर मार डाला. बांसजोर के कुरकुरा बाजारटोली निवासी बिरहु 25 दिसंबर को रात करीब साढ़े सात बजे साइकिल से अपने दोस्त के साथ क्रिसमस मनाने साधुटोली जा रहा था. इसी क्रम में मुख्य पथ पर ही जंगली हाथियों के झुंड की चपेट में आ गया. हाथियों ने बिरहु मांझी को कुचल कर मार डाला. जानकारी मिलने पर ग्रामीण वहां पहुंचे तथा युवक के शव को उसके घर पहुंचाया. सूचना पर पुलिस भी उसके घर पहंुची तथा शव को अपने कब्जे में कर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. बॉक्सप्रथम वर्ष का छात्र था बिरहुबिरहु मांझी सिमडेगा कॉलेज में प्रथम वर्ष का छात्र था. वह घर का इकलौता बेटा था. उसके घर में एक बूढ़ी दादी, उसकी मां व दो बहनें हैं. 10 साल पहले उसके पिता अमासु मांझी की मौत हो चुकी है. उसकी मौत से उसका परिवार बेसहारा हो गया.मुआवजा दिया गयाघटना की जानकारी मिलते ही शनिवार को वन विभाग के फॉरेस्टर गुप्तेश्वर राम, रविभूषण श्रीवास्तव, वन रक्षी मिथलेश प्रसाद सिन्हा, रामनाथ चौधरी, मेघनाथ शाह, बीडीओ हरि उरांव, थाना के कृष्णदेव प्रसाद सिंह, भाजपा प्रत्याशी मनोज नगेसिया, मुखिया बसंत समद उसके घर पहंुचे. वन विभाग द्वारा मृतक की माता को 20 हजार रुपये मुआवजा के रूप में दिया गया. बाकी की राशि बाद में देने का आश्वासन दिया गया. मनोज नगेसिया ने भी हाथियों से बचाव के लिए केरोसिन व पटाखे आदि खरीदने के लिए आर्थिक सहयोग दिया.

Next Article

Exit mobile version