सड़क पर लगे पत्थरों की हो रही चोरी
जलडेगा (सिमडेगा) : गांगुटोली-कोलेबिरा पथ पर लगे पत्थरों की धड़ल्ले से चोरी हो रही है. उल्लेखनीय है कि उक्त पथ का निर्माण किसलय इंटरप्राइजेज लातेहार द्वारा 2003 में किया गया था. किंतु ठेकेदार द्वारा गांगु टोली चौक से लुड़गी नदी तक निर्माण कार्य अधूरा छोड़ दिया गया. उस कार्य में आपूर्तिकर्ताओं का भी भुगतान नहीं […]
जलडेगा (सिमडेगा) : गांगुटोली-कोलेबिरा पथ पर लगे पत्थरों की धड़ल्ले से चोरी हो रही है. उल्लेखनीय है कि उक्त पथ का निर्माण किसलय इंटरप्राइजेज लातेहार द्वारा 2003 में किया गया था. किंतु ठेकेदार द्वारा गांगु टोली चौक से लुड़गी नदी तक निर्माण कार्य अधूरा छोड़ दिया गया. उस कार्य में आपूर्तिकर्ताओं का भी भुगतान नहीं किया गया है. उक्त अधूरे पड़े सड़क से ही पत्थरों की चोरी की जा रही है. इस पर रोक लगाने वाला कोई नहीं है.