बसों क ी संख्या कम होने से यात्रियों को परेशानी
फोटो: 28 एसआईएम: 1- बस के इंतजार में खड़े यात्री.सिमडेगा. आदिवासी-मूलवासी संगठन द्वारा राज्य में गैरआदिवासी मुख्यमंत्री बनाये जाने के विरोध में झारखंड बंद का जिले में आंशिक असर देखा गया. बंद के आह्वान पर कुछ यात्री बसों का परिचालन कम हो गया. दुकानें अन्य दिनों के तरह ही खुली रही. बंद के कारण रांची […]
फोटो: 28 एसआईएम: 1- बस के इंतजार में खड़े यात्री.सिमडेगा. आदिवासी-मूलवासी संगठन द्वारा राज्य में गैरआदिवासी मुख्यमंत्री बनाये जाने के विरोध में झारखंड बंद का जिले में आंशिक असर देखा गया. बंद के आह्वान पर कुछ यात्री बसों का परिचालन कम हो गया. दुकानें अन्य दिनों के तरह ही खुली रही. बंद के कारण रांची सहित अन्य लंबी दूरी के वाहनोंे के परिचालन में कमी आयी. यात्री वाहनों के कम होने से लोग को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. शादी के लगन में बंद से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. आज बस स्टैंड तथा बस स्टैंड के आसपास यात्रियों को बसों का इंतजार करते हुए देखा गया. बंद का व्यावसायिक संस्थानों पर कोई असर नहीं पड़ा. सामान्य दिनों के तरह ही दुकानें खुली रही. बाजार में शादी लगन को लेकर रौनक भी देखने को मिला.