रायकेरा में रास मेला दो को
सिमडेगा. बानो प्रखंड के रायकेरा में रास मेला का आयोजन दो जनवरी को होगा. इस अवसर पर रात्रि में रंगारंग नागपुरिया सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा. जिसमें मधु मंसूरी, मुकुंद नायक, महावीर साहू, चंदन दास, आरती देवी, जानकी देवी, कमला देवी, अंजनी देवी, पूजा कुमारी आदि कलाकार भाग लेंगे. कार्यक्रम की तैयारी में […]
सिमडेगा. बानो प्रखंड के रायकेरा में रास मेला का आयोजन दो जनवरी को होगा. इस अवसर पर रात्रि में रंगारंग नागपुरिया सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा. जिसमें मधु मंसूरी, मुकुंद नायक, महावीर साहू, चंदन दास, आरती देवी, जानकी देवी, कमला देवी, अंजनी देवी, पूजा कुमारी आदि कलाकार भाग लेंगे. कार्यक्रम की तैयारी में समिति के अध्यक्ष घनश्याम सिंह, सचिव सरयू सिंह, कोषाध्यक्ष प्रधान लुगून आदि जुटे हुए हैं. यह जानकारी बिरसु महतो ने दी.