प्रज्ञा केंद्र संचालकों की बैठकफोटो फाइल:29एसआइएम:2-बैठक में उपस्थित केंद्र संचालकप्रतिनिधिसिमडेगा. समाहरणालय स्थित सभागार में प्रज्ञा केंद्र संचालकों की बैठक जिला प्रबंधक पंकज कुमार राणा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में प्रज्ञा केंद्र संचालकों ने साप्ताहिक रिपोर्ट प्रस्तुत किया. जिला प्रबंधक ने उपस्थित केंद्र संचालकों से कहा कि एक सप्ताह के अंदर पांच सौ खाता खोलें. जितना जल्दी खाता खोलने का काम पूरा करेंगे, उतना ही जल्दी प्रज्ञा केंद्र से मनरेगा का भुगतान करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. उन्होंने कहा कि 15 जनवरी के बाद जिले में इ-डिस्ट्रक्टि शुरू कर दिया जायेगा. जिसके माध्यम से सभी प्रकार के प्रमाण पत्र ऑनलाइन बनाये जायेंगे. श्री राणा ने कहा कि प्रज्ञा केंद्र का संचालन सही ढंग से करें, ताकि ग्रामीणों को हर सुविधा प्रज्ञा केंद्र के माध्यम से मिल सके. ग्रामीणों को हर सुविधा मुहैया कराया जा सके, इसी ख्याल से सरकार द्वारा प्रज्ञा केंद्र की स्थापना सभी पंचायत में की गयी है. प्रज्ञा केंद्र का संचालन सुचारु रूप से करने के लिए केंद्र संचालक ईमानदारी पूर्वक कार्य करें. उन्होंने यह भी कहा कि प्रज्ञा केंद्र को सुदृढ़ बनाने की जिम्मेवारी केंद्र संचालकों की है. संचालक यदि कोताही बरतेंगे तो उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. बैठक में यूटीएल के संजय गुप्ता, प्रशांत कुमार सिन्हा, जिला समन्वयक सदानंद किंडो के अलावा सभी पंचायत के संचालक उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
एक सप्ताह में पांच सौ खाता खोलें: प्रबंधक
प्रज्ञा केंद्र संचालकों की बैठकफोटो फाइल:29एसआइएम:2-बैठक में उपस्थित केंद्र संचालकप्रतिनिधिसिमडेगा. समाहरणालय स्थित सभागार में प्रज्ञा केंद्र संचालकों की बैठक जिला प्रबंधक पंकज कुमार राणा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में प्रज्ञा केंद्र संचालकों ने साप्ताहिक रिपोर्ट प्रस्तुत किया. जिला प्रबंधक ने उपस्थित केंद्र संचालकों से कहा कि एक सप्ताह के अंदर पांच सौ खाता खोलें. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement