जिले में हॉकी को बढ़ावा दिया जायेगा: भोला सिंह

फोटो फाइल:29एसआइएम:3-पत्रकारों से बातचीत करते अध्यक्षसिमडेगा. जिले में हॉकी को और बढ़ावा दिया जायेगा. एस्ट्रोटर्फ का निर्माण जारी है. इससे जिले के खिलाडि़यों को सीखने का मौका मिलेगा. उक्त बातें झारखंड हॉकी एसोसिएशन के अध्यक्ष भोला सिंह ने कही. वे भारतीय महिला हॉकी टीम के पूर्व कप्तान अंसुता लकड़ा की शादी में जाने के क्रम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2014 8:03 PM

फोटो फाइल:29एसआइएम:3-पत्रकारों से बातचीत करते अध्यक्षसिमडेगा. जिले में हॉकी को और बढ़ावा दिया जायेगा. एस्ट्रोटर्फ का निर्माण जारी है. इससे जिले के खिलाडि़यों को सीखने का मौका मिलेगा. उक्त बातें झारखंड हॉकी एसोसिएशन के अध्यक्ष भोला सिंह ने कही. वे भारतीय महिला हॉकी टीम के पूर्व कप्तान अंसुता लकड़ा की शादी में जाने के क्रम में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि हॉकी के क्षेत्र में राज्य को विकास के डगर पर ले जाया जायेगा. इसके लिये एसोसिएशन कटिबद्ध है. झारखंड की टीम का प्रदर्शन और भी बेहतर हो इसके लिये सभी संसाधन खिलाडि़यों को उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस बार में केरल में आयोजित नेशनल हॉकी प्रतियोगिता में राज्य की ओर से झारखंड हॉकी एसोसिएशन की टीम खेलेगी. खिलाडि़यों की सूची दो-चार दिन में जारी कर दिया जायेगा. उन्होंने यह भी कहा कि जिले में हॉकी को और भी बढ़ावा देने के लिये जिला हॉकी एसोसिएशन को और भी सुदृढ़ बनाया जायेगा. इस अवसर पर जिला हॉकी संघ के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल, जिला महासचिव मनोज कोनबेगी भी मुख्य रूप से उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version