पुरातन छात्र समागम का आयोजन छह को
सिमडेगा. सलडेगा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में आचार्यों की बैठक विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेंद्र साहू की अध्यक्षता में हुई. बैठक में छह जनवरी को पुरातन छात्र समागम का आयोजन करने का निर्णय लिया गया. जिसमें विद्यालय से मैट्रिक की परीक्षा पास किये सभी पुरातन विद्यार्थियों को उपस्थित रहने का आग्रह किया गया. बैठक में […]
सिमडेगा. सलडेगा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में आचार्यों की बैठक विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेंद्र साहू की अध्यक्षता में हुई. बैठक में छह जनवरी को पुरातन छात्र समागम का आयोजन करने का निर्णय लिया गया. जिसमें विद्यालय से मैट्रिक की परीक्षा पास किये सभी पुरातन विद्यार्थियों को उपस्थित रहने का आग्रह किया गया. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि दो जनवरी से 24 जनवरी तक शिशु प्रवेश से वर्ग प्रथम तक नि:शुल्क नामांकन लिया जायेगा. जानकारी दी गयी कि वर्ग शिशु प्रवेश से वर्ग आठ तक के लिये नामांकन फार्म विद्यालय में उपलब्ध है. बैठक में मुख्य रूप से आचार्य आशीष बड़ाइक, अजय कुमार, दिनेश नाग, जितेंद्र पाठक, सानिया, चांदनी , गीता,सीता, गौरी, द्रोपदी आदि उपस्थित थे.