लाभुकों के बीच धोती साड़ी का वितरण
फोटो: 8- लाभुकों को वस्त्र देते बीडीओ उपस्थित जनप्रतिनिधि.कोलेबिरा. प्रखंड मुख्यालय परिसर में आज सोना सोबरन, धोती साड़ी, लुंगी योजना के तहत प्रखंड प्रमुख शांतिमुनी देवी ने बीपीएल लाभुकांे को धोती, साड़ी व लुंगी देेेेेेेेेेेेकर कार्यक्रम की शुरूआत की. इस अवसर पर बीडीओ, सीओ, एमओ, एंव पंचायत प्रतिनिधियों ने कोलेबिरा पंचायत के लाभुकांे के बीच […]
फोटो: 8- लाभुकों को वस्त्र देते बीडीओ उपस्थित जनप्रतिनिधि.कोलेबिरा. प्रखंड मुख्यालय परिसर में आज सोना सोबरन, धोती साड़ी, लुंगी योजना के तहत प्रखंड प्रमुख शांतिमुनी देवी ने बीपीएल लाभुकांे को धोती, साड़ी व लुंगी देेेेेेेेेेेेकर कार्यक्रम की शुरूआत की. इस अवसर पर बीडीओ, सीओ, एमओ, एंव पंचायत प्रतिनिधियों ने कोलेबिरा पंचायत के लाभुकांे के बीच धोती, साड़ी व लुंगी का वितरण किया. वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार गर्ग ने कहा कि प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में जल्द से जल्द डीलरों द्वारा उचित दर पर बीपीएल, अतिरिक्त बीपीएल, व अंत्योदय कार्डधारी लाभुक के बीच धोती, साड़ी व लुंगी का वितरण किया जायेगा. इस मौके पर बीडीओ संतोष कुमार गर्ग, सीओ अमर जॉन आइंद, डा जोनसन भेंगरा, एमओ पवन महतो एंव उप प्रमुख रूखशाना बीबी, सुनील लोहरा, कुनूल होरो, आविनाश बागे, अनुपम बेक, संजु देवी, राशन डीलर अंसार अहमद, शेख कुरैश, श्यामलाल प्रसाद, राजेश प्रसाद, कुंजबिहारी प्रसाद, सहित पंचायत के मुखिया व पंचायत समिति सदस्य उपस्थित थे.