साइकिल सवार को कुचला
ठेठईटांगर (सिमडेगा) : ट्रेलर ने एक साइकिल सवार को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गयी. घटना राउरकेला सिमडेगा मुख्य पथ पर स्थित जोराम कुम्हार टोली के पास घटी. एक ट्रेलर तेजी से राउरकेला की ओर जा रहा था. इसी बीच विपरीत दिशा से साइकिल से आ रहे लकड़ा चट्टा निवासी विनोद डुंगडुग […]
ठेठईटांगर (सिमडेगा) : ट्रेलर ने एक साइकिल सवार को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गयी. घटना राउरकेला सिमडेगा मुख्य पथ पर स्थित जोराम कुम्हार टोली के पास घटी.
एक ट्रेलर तेजी से राउरकेला की ओर जा रहा था. इसी बीच विपरीत दिशा से साइकिल से आ रहे लकड़ा चट्टा निवासी विनोद डुंगडुग को कुचल दिया. विनोद डुंगडुंग ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.