सिमडेगा : उत्तराखंड में आयी त्रसदी से प्रभावित हुए लोगों की सहायता के लिए सेंट मेरीज हाई स्कूल के विद्यार्थियों ने काफी अच्छा कदम उठाया है. छात्र परिषद के छात्रों ने इसमें पहल करते हुए विद्यालय के छात्र–छात्राओं को प्रेरित किया.
छात्र–छात्राओं ने अपनी पॉकेट मनी काट कर पैसे जमा किये, जिससे 15 हजार 190 रुपये की राशि इकट्ठी हो गयी. उक्त राशि को उपायुक्त प्रवीण कुमार टोप्पो को सौंपा गया. डीसी द्वारा उक्त राशि को राहत कोष में डाला जायेगा. विद्यार्थियों का नेतृत्व विद्यालय के प्राचार्य फादर फिलमोन एक्का कर रहे थे.
राशि जमा करने वालों में छात्र परिषद के पात्रिक लकड़ा, अनूपमा कुमारी, निभा किंडो, संदीप बाड़ा, दीपक कुजूर, सिस्टर ज्योति तिर्की, विपिन बा, सलीम टोप्पो, नम्रता कुमारी, अगुस्टीना किंडो, सिस्टर जसिंता एक्का, सुशीला कुमारी आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.