सात पारा शिक्षक व तीन लेखापाल को शो-कॉज

गिरिडीह : डीएसइ झब्बु पंडित ने मंगलवार को गावां, तिसरी व देवरी प्रखंड में दर्जनों स्कूल का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान विभिन्न विद्यालयों में सात पारा शिक्षक समेत तीन लेखापाल व एक वार्डेन अनुपस्थित पाये गये. डीएसइ ने प्रथम दृष्टया सभी अनुपस्थित कर्मियों से शो कोज पूछते हुए उनका वेतन स्थगित कर दिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2013 4:15 AM

गिरिडीह : डीएसइ झब्बु पंडित ने मंगलवार को गावां, तिसरी देवरी प्रखंड में दर्जनों स्कूल का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान विभिन्न विद्यालयों में सात पारा शिक्षक समेत तीन लेखापाल एक वार्डेन अनुपस्थित पाये गये.

डीएसइ ने प्रथम दृष्टया सभी अनुपस्थित कर्मियों से शो कोज पूछते हुए उनका वेतन स्थगित कर दिया है. डीएसइ ने गावां प्रखंड अंतर्गत बिशनीटिकर उमवि में स्कूल का औचक निरीक्षण किया. यहां दो पारा शिक्षक दो शिक्षक अनुपस्थित पाये गये. स्कूल में बच्चों की उपस्थिति कम पायी गयी.

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय गावां के निरीक्षण के दौरान लेखापाल अनुपस्थित पाया गया. जबकि प्राथमिक विद्यालय गद्दर हिंदी में एक क्विंटल चावल स्टॉक में कम पाया गया. छकनी महुआकोनी उमवि में एमडीएम का स्टॉक रजिस्टर दिखाया नहीं गया और मरम्मत अनुदान कादुरुपयोग पाया गया. सिरी मध्य विद्यालय में शिक्षक सचिव अनुपस्थित पाये गये, जबकि महेशपुर उप्रावि बंद पाया गया.

यहां पदस्थापित दोनों शिक्षक अनुपस्थित थे. नावाडीह उमवि में स्टॉक रजिस्टर एमडीएम का कैश बुक संघारण नहीं था, जबकि बादीडीह हरिजन उप्रावि बंद पाया गया. गावां बीआरसी में हुए निरीक्षण के दौरान रिसोर्स शिक्षक संतोष मिश्र दो माह से अपने कर्तव्य से अनुपस्थित पाये गये, जबकि राहुल गुप्ता सीआरपी सुजीत कुमार कार्यालय से अनुपस्थित पाये गये.

डीएसइ ने पोशाक वितरण में 212 में मात्र 75 विद्यालय का उपयोगिता प्रमाण पत्र देख कर्मियों को कड़ी फटकार लगायी और 20 जुलाई तक उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा नहीं करने की स्थिति में बीइइओ बीपीओ पर कार्रवाई करने की बात कही है.

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के निरीक्षण के दौरान लेखापाल अनुपस्थित थे, जबकि वार्डेन बिना कारण के विद्यालय से अनुपस्थित पायी गयी. अपराह्न् साढ़े चार बजे देवरी बीआरसी बंद मिला. डीएसइ ने देवरी के बीइइओ, बीपीओ लेखापाल के विरुद्ध कार्रवाई करने की बात कही है.

Next Article

Exit mobile version