प्रत्येक सोमवार को नगर भवन में जनता दरबार लगेगा
सिमडेगा. पारदर्शी प्रशासन तथा समस्याओं पर त्वरित कार्रवाई एवं जनता से सीधे संवाद के के उद्देश्य से उपायुक्त दीप्रवा लकड़ा प्रत्येक सोमवार को नगर भवन में जनता दरबार का आयोजन करेंगे. श्री लकड़ा ने कहा है कि महीने के प्रत्येक सोमवार को नगर भवन सिमडेगा में 11 बजे से जिला प्रशासन सिमडेगा की अगुवाई में […]
सिमडेगा. पारदर्शी प्रशासन तथा समस्याओं पर त्वरित कार्रवाई एवं जनता से सीधे संवाद के के उद्देश्य से उपायुक्त दीप्रवा लकड़ा प्रत्येक सोमवार को नगर भवन में जनता दरबार का आयोजन करेंगे.
श्री लकड़ा ने कहा है कि महीने के प्रत्येक सोमवार को नगर भवन सिमडेगा में 11 बजे से जिला प्रशासन सिमडेगा की अगुवाई में जनता दरबार का आयोजन किया जायेगा. उन्होंने आम नागरिकों से अपील की है कि वे यहां अपनी समस्याओं को लिखित एवं मौखिक रूप से उपस्थित जिला स्तरीय पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों के समक्ष रखें. सोमवार को सरकारी अवकाश होने पर इसका आयोजन आगामी सरकारी कार्य दिवस में किया जायेगा. उन्होंने सभी जिला स्तरीय विभागीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे यहां विभागीय अद्यतन प्रगति प्रतिवेदन के साथ उपस्थित रहेंगे.