सात कोठा में मेले का आयोजन

जलडेगा(सिमडेगा). जलडेगा के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर लोगों ने नववर्ष पर जम कर मौज मस्ती की. इस मौके पर लोगों ने पिकनिक मनाया. लोंबोई स्थित देवधारा, लुड़गी नदी, ओड़गा देवनदी आदि स्थलों पर पिकनिक मनानेवालों की अत्यधिक भीड़ देखी गयी. वहीं सात कोठा में मेले का आयोजन किया गया. मेले में विभिन्न प्रकार की दुकानें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2015 8:03 PM

जलडेगा(सिमडेगा). जलडेगा के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर लोगों ने नववर्ष पर जम कर मौज मस्ती की. इस मौके पर लोगों ने पिकनिक मनाया. लोंबोई स्थित देवधारा, लुड़गी नदी, ओड़गा देवनदी आदि स्थलों पर पिकनिक मनानेवालों की अत्यधिक भीड़ देखी गयी. वहीं सात कोठा में मेले का आयोजन किया गया. मेले में विभिन्न प्रकार की दुकानें लगायी गयी थी.

Next Article

Exit mobile version