नववर्ष का स्वागत किया
कोलेबिरा. नववर्ष 2015 का स्वागत कोलेबिरावासियों ने दिल खोल किया. इस मौके पर खास कर युवा वर्ग एवं बच्चों में काफी उत्साह देखा गया. लोग छोटे-छोटे झुंड बना कर प्रखंड के डैम तट, नवाटोली डैम और भंवरपहाड़ आदि जगहों पर पिकनिक मनाते हुए देखे गये. इस अवसर पर लोगों ने जम कर आतिशबाजी एवं नृत्य […]
कोलेबिरा. नववर्ष 2015 का स्वागत कोलेबिरावासियों ने दिल खोल किया. इस मौके पर खास कर युवा वर्ग एवं बच्चों में काफी उत्साह देखा गया. लोग छोटे-छोटे झुंड बना कर प्रखंड के डैम तट, नवाटोली डैम और भंवरपहाड़ आदि जगहों पर पिकनिक मनाते हुए देखे गये. इस अवसर पर लोगों ने जम कर आतिशबाजी एवं नृत्य भी किये. हालांकी बदलते मौसम के मिजाज के कारण बहुत से लोगों ने कहीं अन्यत्र न जाकर घर में ही रह कर नववर्ष का मनाया. साप्ताहिक हाट में भी अन्य हाटों की अपेक्षा काफी कम भीड़ देखी गयी.