नागपुरी गीतों पर थिरके लोग

विभिन्न पर्यटन स्थलों पर उमड़ी सैलानियों की भीड़ लोगों ने की मौज मस्ती सिमडेगा : आसमान पर छाये बादल, सर्द हवाएं व सुहाने मौसम ने नववर्ष की खुशियों को दोगुना कर दिया. इस मौसम के बीच लोगों ने धूम-धड़ाके के साथ नववर्ष का जश्न मनाया. विभिन्न पर्यटन स्थल पर सैलानियों की भीड़ दिखायी पड़ी. लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2015 9:12 AM
विभिन्न पर्यटन स्थलों पर उमड़ी सैलानियों की भीड़
लोगों ने की मौज मस्ती
सिमडेगा : आसमान पर छाये बादल, सर्द हवाएं व सुहाने मौसम ने नववर्ष की खुशियों को दोगुना कर दिया. इस मौसम के बीच लोगों ने धूम-धड़ाके के साथ नववर्ष का जश्न मनाया. विभिन्न पर्यटन स्थल पर सैलानियों की भीड़ दिखायी पड़ी. लोगों ने मौज मस्ती की. फिल्मी व नागपुरी गीतों पर लोग थिरकते नजर आये. लोगों ने दोस्तों व परिवारों के साथ पिकनिक मनाया व नववर्ष का आनंद उठाया. विभिन्न पिकनिक स्थल पर अपने दोस्तों व परिवार के साथ लोग पहुंचे और एक से बढ़ कर एक पकवान का लुत्फ उठाया.
केलाघाघ डैम, ठेठइटांगर के राजाडेरा, घुमरी, बोलबा के देव नदी, कोलेबिरा डैम, बुदाधार नदी के अलावा जिले के सभी पिकनिक स्पॉट पर सैलानियों की भीड़ लगी रही. लोग एक दूसरे को हैप्पी न्यू इयर कहते दिखे. विशेष रूप से शहरी क्षेत्र के केलाघाघ डैम परिसर में लोगों की अधिक भीड़ देखी गयी. यहां पर दिन भर मेला सा नजारा लगा रहा. देर शाम तक यहां पर जश्न मनाने का सिलसिला जारी रहा.
मेले सा था नजारा: केलाघाघ डैम परिसर में अत्यधिक भीड़ उमड़ी थी. यहां पर लोग सपरिवार सैर सपाटा करने व पिकनिक मनाने आये थे. मेला सा नजारा देखने को मिल रहा था. ठेले वाले, खोमचे वाले व खिलौने वालों ने अपने स्टॉल लगाये थे. साथ ही बैलून की भी बिक्री जम कर हो रही थी. बैलून व खिलौनों की दुकानों पर बच्चों की अत्यधिक भीड़ देखी गयी. मेले विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिये पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. जगह-जगह पर पुलिस के जवान तैनात थे. एसडीपीओ रामगहन उरांव विधि व्यवस्था का जायजा ले रहे थे.
बोटिंग का लोगों ने उठाया आनंद : केलाघाघ डैम में बोटिंग आकर्षण का केंद्र रहा. लोगों ने जम कर बोटिंग का आनंद उठाया. यहां पर बोटिंग के लिये पैडल बोट व मोटर बोट उपलब्ध थे. बोटिंग प्लेटफॉर्म पर लोगों की भीड़ लगी थी.
बोटिंग को लेकर बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा था. सभी अपनी बारी का इंतजार बेसब्री के साथ करते नजर आये. बोटिंग के अलावा यहां की हसीन वादियों में लोग खोये नजर आये. दो पहाड़ों को जोड़ कर बनाया गया यह डैम काफी मनोरम है. साथ ही ऊंचे-ऊंचे पहाड़ व पहाड़ों की हरियाली लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं.

Next Article

Exit mobile version