राज्य को लूटने की हो रही साजिश: दिनेश उरांव
सिमडेगा : प्रखंड कार्यालय के निकट भारतीय जनता पार्टी जिला समिति के तत्वावधान में झारखंड में बनी सरकार के विरोध में विश्वासघात दिवस मनाया. मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश उरांव ने कहा कि राज्य को लूटने की साजिश हो रही है. कांग्रेस पार्टी द्वारा कोड़ा सरकार की तरह फिर से लूट खसोट मचाने का प्रयास […]
सिमडेगा : प्रखंड कार्यालय के निकट भारतीय जनता पार्टी जिला समिति के तत्वावधान में झारखंड में बनी सरकार के विरोध में विश्वासघात दिवस मनाया. मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश उरांव ने कहा कि राज्य को लूटने की साजिश हो रही है.
कांग्रेस पार्टी द्वारा कोड़ा सरकार की तरह फिर से लूट खसोट मचाने का प्रयास किया जा रहा है. ऐसी सरकार से राज्य का भला होने वाला नहीं है. यह सरकार पूरी तरह दागियों की सरकार होगी. उन्होंने कहा कि भाजपा इस प्रकार के खरीद फरोख्त करने वाली सरकार का विरोध करती है. इस अवसर पर जिला अध्यक्ष संजय ठाकुर, सांसद प्रतिनिधि लीलू राम अग्रवाल, इसीदोर केरकेट्टा, प्रभात रंजन तिवारी, दीपक पूरी आदि ने अपने विचार रखे.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से विजय लक्ष्मी प्रसाद, विजय सोनी, सुमंत शर्मा, घनश्याम सिंह, खिरोधर प्रधान, मंजूर आलम, सतीश पांडेय, सुशीला देवी, रूनी कुमारी, अनूप प्रसाद, दिनेश साहू, मनपूरन सिंह, शंकर साहू, संदीप टोप्पो,कुंदन साव, संजय केवट, जोगेंद्र राम, अशोक रजक, हीरालाल सिंह, मनोज चौबे के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.