प्रेमी युगल को गिरफ्तार कर जेल भेजा
सिसई : सिसई पुलिस ने दो प्रेमी युगल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. सिसई के असरो गांव निवासी राजकिशोर सिंह पिता धनेश्वर सिंह ने गांव के शिकंदर सिंह की पुत्री शिल्पा कुमारी (काल्पनिक नाम) को 10 जुलाई को ही नागफेनी रथ मेला से भगाकर राउरकेला ले गया था. वहीं वेद व्यास मंदिर में […]
सिसई : सिसई पुलिस ने दो प्रेमी युगल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. सिसई के असरो गांव निवासी राजकिशोर सिंह पिता धनेश्वर सिंह ने गांव के शिकंदर सिंह की पुत्री शिल्पा कुमारी (काल्पनिक नाम) को 10 जुलाई को ही नागफेनी रथ मेला से भगाकर राउरकेला ले गया था.
वहीं वेद व्यास मंदिर में दोनों शादी कर ली. इस मामले पर सिकंदर सिंह ने सिसई थाना में पुत्री का अपहरण का मामला को लेकर मामला दर्ज कराया था. इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बुधवार को प्रेमी युगल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. राजकिशोर पूर्व में शादी शुदा है और एक बच्चे के पिता भी है.